भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच सिडनी में खेला जा रहा है। इस मुकाबले की शुरुआत से पहले कोच रवि शास्त्री ने 71 साल टेस्ट किताब को लॉन्च किया, इसके साथ ही टीम इंडिया के हेड कोच ने सिडनी के बोवरल म्यूजिम में सुनील गावस्कर की एक तस्वीर का भी अनावरण किया और उनकी जमकर तारीफ की। मेलबर्न में भारत को मिली जीत के बाद टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर है, ऐसे में यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
#TeamIndia Head Coach @RaviShastriOfc launched 'India's 71-Year Test: The Journey to Triumph in Australia', a new book by @BradmanBowral , at the @scg today.
— BCCI (@BCCI) January 6, 2021
He also unveiled a portrait of the legendary Sunil Gavaskar. pic.twitter.com/EP4UXoqHAq
रवि शास्त्री ने गावस्कर की तारीफ करते हुए कहा, ‘लाजवाब। वह ( गावस्कर) सबसे बेहतरीन सलामी बल्लेबाज रहे, उनसे बेहतर ओपनर मैंने नहीं देखा। मैं काफी खुशनसीब हूं कि उनके नीचे खेलने का मौका मिला और मास्टर टेक्निशन को काम करते हुए देखने का मौका मिला। किसी भी चीज ने उनको फैजेड नहीं किया। वेस्टइंडीज के खिलाफ 13 सेंचुरी इस बात का सबूत है कि वह किसी तरह खेले। वह जब अपने प्राइम में थे तो उनको मुंबई का ब्रैडमैन कहा जाता था। जब वह वे सारी सेंचुरी पूरी करते थे। उस समय में 34 शतक तक पहुंचना और जिसमें से 13 वेस्टइंडीज टीम के खिलाफ काफी शानदार था। बेहतरीन सम्मान तुमको सन्नी और काफी गर्व की बात इस तस्वीर का अनावरण करना।’
टीम इंडिया के हेड कोच ने किताब ’71 साल टेस्ट’ भी लॉन्च की और इसके बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इस किताब को लॉन्च करना मेरे लिए गर्व की बात है, क्योंकि इस किताब में भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के इतिहास के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है। उन्होंने कहा कि जब आप यह किताब पढ़ेंगे तो आपको पता लगेगा कि मैं कहां से आया हूं। शुरुआत में लाला अमरनाथ हीरो बनकर आए, विनोद मांकड़ यहां पर आए और डॉनल्ड ब्रैडमैन भारत के खिलाफ खेले। भारत न्यू साउथ वेल्स के खिलाफ खेला और हजारे 200 तक पहुंचने, यह सब काफी आकर्षक है।