
नई दिल्ली : क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। टीम इंडिया की जर्सी पर अब नाइकी की जगह एमपीएल छपा दिखाई देगा। बता दें कि फंतासी गेम से जुड़े मोबाइल प्रीमियर लीग (MPL) की सहायक कंपनी ‘एमपीएल स्पोर्ट्स एपेरल एंड एक्सेसरीज’ को अगले तीन साल के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का पोशाक प्रायोजक चुना गया है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलवार को विज्ञप्ति जारी कर इसकी सूचना दी। बताते चलें कि यह करार दिसंबर 2023 तक के लिए है। एमपीएल अभी आईपीएल की दो फ्रेंचाइजी टीमों कोलकाता नाइटराइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से जुड़ा हुआ है। अब भारतीय पुरुष टीम, महिला टीम के साथ-साथ अंडर-19 टीम की जर्सियों में भी MPL छपा दिखाई देगा।
भारतीय क्रिकेट टीम की पोशाक और अन्य सामान अब MPL की ओर से प्रयोजित होंगे। साथ ही साथ अब अपना व्यावसायिक हित भी साधेगी। भारतीय क्रिकेट फैंस को अपनी दुकान से टी-शर्ट अन्य चीजें भी बेंचेगी। इस करार के बाद बोर्ड के सचिव जय शाह ने कहा कि, ‘हमें टीम इंडिया के लिए और देश में खेल के व्यापार के लिए एक नई सीमा पार करनी है है। हम एमपीएल स्पोर्ट्स जैसे युवा भारतीय ब्रांड के साथ काम करने के लिए बेहद उत्साहित है। बोर्ड के मुखिया सौरव गांगुली ने भी खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि, ‘इस साझेदारी का उद्देश्य उच्च गुणवत्ता वाले सामान भारतीय क्रिकेट फैन तक पहुंचाना है, यह सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि विश्व स्तर पर क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशी की बात होगी।