उत्तर प्रदेश के जिला गाजीपुर के रेवतीपुर के सब्जी विक्रेता 65 वर्षीय व्यक्ति कै अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर टक्कर से हुई उसकी मौत

जाने विस्तार से यह घटना उत्तर प्रदेश जिला गाजीपुर
रेवतीपुर (गाजीपुर) थाना क्षेत्र जलालपुर डेरा के पास
की देर शाम अज्ञात वाहन के धक्के से साइकिल सवार सब्जी बिक्रेता गंभीर रुप से घायल हो गया। गंभीर अवस्था में उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। इस मामले अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।
उतरौली गांव निवासी मोहन कुशवाहा (65) हमेशा की तरह भदौरा से सब्जी बेचकर देर शाम साईकिल से घर वापस लौट रहे थे। बताते है कि नवली जलालाबाद डेरा के पास किसी वाहन से धक्का लग गया। इससे वह गंभीर रुप से घायल हो गये। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने उन्हें उपचार के लिए भदौरा स्वास्थ्य केंद्र पर ले गये। जह़ा हालत गंभीर होने पर डाक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत गई।सूचना मिलते ही पुलिस वहा पहुंच गई।
रेवतीपुर थानाध्यक्ष पन्ने लाल ने बताया कि मृतक के पुत्र अरुण की तहरीर पर अज्ञात चालक सवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर खोजबीन की जा रही है
उदय पाल सिंह
ब्यूरो चीफ गाजीपुर