बिजली संकट के बहाने दिग्विजय का सवाल, ‘बंटाधार कौन’

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने आज बिजली संकट के बहाने राज्य सरकार को घेरते हुए कहा कि बिजली घरों को बंद रखने के लिए पैसे दिए जा रहे हैं, ऐसे में ‘बंटाधार’ किसे कहा जाना चाहिए।
श्री सिंह ने अपने ट्वीट में कहा, ‘मध्यप्रदेश में बिजली की जितनी मांग है, उससे अधिक बिजली बनाने की क्षमता है। पर हम बिजली घरों को बंद किए हुए हैं और उनके बंद रखने के लिए पैसे दे रहे हैं। अब बताएँ बंटाधार कौन?’ इसके साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री ने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें बिजली कटौती से एक युवक परेशान दिखाई दे रहा है।
