मोहाली जिला परिषद की चेयरपर्सन के पति ने भाखड़ा नहर में गिराई अपनी कार, माैत

शनिवार सुबह एक कार भाखड़ा नहर में गिर गई। गोताखोरों ने गाड़ी और कार से लाश को बाहर निकाला। मृतक की पहचान गुरध्यान सिंह के रूप में हुई है। गोताखोरों ने कार के डूबने से पहले कार के पास जाकर चालक को बाहर निकालने का प्रयास किया। लेकिन कार चालक ने कार के शीशे नहीं खोले। गोताखोर सुरेश कुमार ने बताया कि सुबह जब वह भाखड़ा नहर के पुल के बीच टहल रहा था तो अचानक एक तेज रफ्तार कार उसकी तरफ आई और उसको टक्कर मारने की कोशिश की। उसने अपना किसी तरह बचाव किया है। गुरध्यान की पत्नी जसविंदर कौर जिला परिषद मोहाली की चेयरपर्सन है।
बताया जाता है कि कार चालक ने पुल क्रॉस करते ही नहर के साथ वाली कच्ची पगडंडी पर कार ले जाकर नहर में गिरा दी। नहर में कार गिरने के बाद की वीडियो फुटेज गोताखोरों ने ही मौके पर बनाई। कार से जिला परिषद मोहाली की चेयरपर्सन की कार पर लगने वाली झंडी और पूर्व मंत्री बलबीर सिद्धू के साथ तस्वीरों वाला पोस्टर भी मिला है। मृतक जिला परिषद चेयरपर्सन का पति बताया जा रहा है। इस हादसे के चश्मदीदों की मानें तो कार चालक पहले ही यह मन बनाकर आया था कि उसने कार नहर में गिरानी है।
