केरल में पुलिस अधिकारी पंखे से लटका मिला


तिरुवनंतपुरम: केरल में तिरुवनंतपुरम के तंपनूर स्थित एक होटल के कमरे में शुक्रवार को एक पुलिस अधिकारी पंखे से लटका पाया गया।
सूत्रों ने बताया कि मृतक की पहचान नेय्यत्तिनकारा थाने में तैनात पुलिस अधिकारी एस जे साजी के रूप में की गई। पीड़ित परिवार ने इस कथित आत्महत्या मामले की विस्तृत जांच की मांग करते हुए आरोप लगाया है कि आला अधिकारी साजी को परेशान करते थे।