राघव चड्ढा समेत आप के तीन सदस्यों ने ली राज्यसभा सांसद पद की शपथ


नई दिल्ली : उप राष्ट्रपति एवं राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू ने सोमवार को आम आदमी पार्टी के तीन सदस्यों को सदन की सदस्यता की शपथ दिलायी।
राज्यसभा सचिवालय के अनुसार श्री नायडू ने आप पार्टी के राघव चड्ढा, संजीव अरोड़ा तथा डा. अशोक कुमार मित्तल को सभापति कक्ष में सदन की सदस्यता की शपथ दिलाई। ये तीनों सदस्य पंजाब से राज्यसभा के लिए निर्वाचित हुए हैं। राघव चड्ढा दिल्ली विधानसभा के सदस्य थे। बाद में उन्होंने विधायक पद से त्यागपत्र दे दिया था