रेलवे सलाहकार समिति सदस्य डा.मनोज कुमार सिंह ने सुगौली स्टेशन का किया निरीक्षण

डी एन कुशवाहा
सुगौली पूर्वी चंपारण-पूर्व मध्य रेलवे के क्षेत्रीय रेल उपभोक्ता सलाहकार समित सदस्य डा.मनोज कुमार सिंह ने शुक्रवार को सुगौली स्टेशन का निरीक्षण किया । जहां स्टेशन मैनेजर दिलीप सिंह,जीआरपी थानाध्यक्ष विवेकानंद प्रसाद,कोचिंग अधीक्षक डी एन त्रिपाठी समेत कई अन्य मौजूद रहे। इस दौरान स्टेशन के जीर्णोद्धार से संबंधित अनेक समस्याओं से स्थानीय लोगो ने उन्हें अवगत कराया।जिनमें स्टेशन पर शुद्ध ठंडा पेयजल की व्यवस्था,प्लेटफार्म नंबर दो पर टिकट काउंटर की व्यवस्था,स्टेशन के पूरब दिशा में एक ओवरब्रिज का निर्माण कराना,स्टेशन के दोनों तरफ बाउंड्री कराना है,स्टेशन परिसर में दोनों प्लेटफार्म पर ट्रेन बोगी इंडिकेटर का निर्माण,स्टेशन के बाहर जल की समुचित निकासी का प्रबंध,संधि भूमि सुगौली का सिलावट का निर्माण,स्टेशन मुख्य द्वार का निर्माण,प्लेटफार्म पर टाइल्स व स्टेशन परिसर में एटीएम मशीन उपलब्ध कराना,समेत कई अन्य मांगे शामिल हैं। मौके पर प्रशांत कुमार,बबलू गुप्ता,निरंजन दुबे,रजत कुमार,प्रिंस बरनवाल तथा मनीष कुमार सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।