सभी तरह के निर्वाचनों में लोगों की भागीदारी से लोकतंत्र मजबूत होता है –संजय कुमार मिश्रा, उप निर्वाचन पदाधिकारी

राजीव रंजन की रिपोर्ट
राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता के संदर्भ में” शाकुंतलम् कला संस्कृति मंच” के द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री संजय कुमार मिश्रा उपस्थित थे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रसिद्ध चित्रकार मुकेश सोना ने किया। इस अवसर पर स्वीप आईकॉन अभ्युदय शरण, बिहार आइडियल के संस्थापक अमिय रंजन ,लोक कलाकार सुनील कुमार , आर्ट् आश्रम के संचालक अजय कुमार ठाकुर इत्यादि उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में 30 बच्चों ने भाग लिया।”मेरा वोट मेरा भविष्य-एक वोट की ताकत” विषय पर सभी छात्र-छात्राओ अपने अपने चित्रों के माध्यम से अपने अपने विचार व्यक्त किए। सारे कलाकारों की कलाकृति उत्कृष्ट श्रेणी के थे ।
इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अभिजीत धर, द्वितीय स्थान अभिषेक कुमार, तृतीय स्थान न्यासा ठाकुर, एवं सांत्वना पुरस्कार शिवालिका एवं सुदीक्षा सूरी ने प्राप्त किया। संस्था की प्राचार्या श्रीमती रेखा सहाय निरीक्षक के रूप में उपस्थित रहीं तथा धन्यवाद ज्ञापन श्रीमती सुशीला कुमारी ने किया।
मौके पर उपस्थित उप निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार मिश्रा ने कहा कि उक्त कार्यक्रम के आयोजन का मुख्य मकसद आम मतदाताओं को जागरूक करना है ताकि मतदाता अपने वोट का प्रयोग करते हुए लोकतंत्र के जड़ को मजबूत कर सकें ।उन्होंने कहा कि सभी तरह की निर्वाचन में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी लोकतंत्र की खूबसूरती है,इससे
लोकतंत्र मजबूत होता है।