गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद बोले कैप्टन, पंजाब पर आम चर्चा थी, चुनाव पर नहीं

पंजाब विधानसभा चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आने वाले हैं। इस बीच आज पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस का साथ छोड़ बीजेपी के साथ चुनावी मैदान में उतरने वाले पंजाब लोक कांग्रेस के नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है। ये मुलाकात गृहमंत्री के आवास पर ही हुई।
इस बैठक को लेकर कैप्टन अमरिंदर ने कहा कि मैंने अमित शाह के साथ सामान्य चर्चा की है। परिणाम आने के बाद विस्तृत चर्चा होगी। उन्होंने बताया कि, उन्होंने अमित शाह से पंजाब पर आम चर्चा की है इस बैठक का चुनाव से कोई नाता नहीं। मीडियाकर्मियों ने जब कैप्टन अमरिंदर से पंजाब चुनाव के लिए उनके गठबंधन की स्थिति के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, मैं पंडित नहीं हूं। मैं कोई ऐसा व्यक्ति नहीं हूं जो भविष्यवाणी कर सके। मेरी पार्टी ने अच्छा किया है। बीजेपी ने अच्छा किया है। देखते हैं क्या होता है।’
गौरतलब है कि पंजाब विधानसभा चुनावों के परिणाम 10 मार्च को घोषित होने हैं। राज्य की 117 विधानसभा सीटों पर 20 फरवरी को एक ही चरण में वोटिंग हुई थी।