एम के मिशन विद्यालय परिवार के द्वारा गम के साथ रामगढ़वा थाना के दारोगा अवधेश कुमार सिंह कि की गई विदाई

डी एन कुशवाहा
रामगढ़वा पूर्वी चंपारण- स्थानीय थाना के जांबाज दारोगा अवधेश कुमार सिंह का रामगढ़वा थाना से चिरैया थाना में स्थानांतरण होने के बाद एम के मिशन आवासीय विद्यालय भलुवहिंया रामगढ़वा परिवार के द्वारा गम के साथ सोमवार को विदाई की गई। इस अवसर पर उन्हें फूल की माला पहनाकर एवं प्रतिष्ठा की चादर ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
ज्ञात हो कि श्री सिंह केसरिया थाना से आने के बाद रामगढ़वा थाना में विगत 28 माह से दारोगा के पद पर पदस्थापित रहे। इस अवधि में उन्होंने अपने पुलिस की दायित्वों का सत प्रतिशत निर्वहन करते हुए दर्जनों शातिर अपराधियों हथियार सहित गिरफ्तार किया। साथ ही अपने सुकर्मों की बदौलत रामगढ़वा के लाखों लोगों के दिल में अपना स्थान बना लिए। यही कारण है कि रामगढ़वा से उनका स्थानांतरण होने की सूचना मिलते ही रामगढ़वावासी मायूस हो गए। उनकी खासियत यह रही कि कभी भी पुलिसिया धौंस वे किसी को दिखाकर नाजायज स्वार्थ सिद्ध नहीं किये। उनके सामने जब कोई मामला मारपीट या केस मुकदमा का जाता था तो वे केस करने का कम ही प्रयास करते थे, बाकी पंचायती द्वारा मामले का समाधान करा देते थे। यही कारण है कि आज उनका स्थानांतरण होने पर रामगढ़वा के लोग गम का आंसू बहा रहे हैं। उनकी खासियत एक और यह रही कि वे ठाकुर जी और माता जी के परम भक्त हैं। पुलिस का ड्यूटी करते हुए वे छठ पर्व के अवसर पर नंगे पांव घाट पर जाते थे और छठ व्रत भी करते थे। जिससे सभी छठ व्रती एवं ग्रामीण उनसे काफी प्रभावित रहते थे। रामगढ़वा वासियों को उनकी यह कमी हमेशा खलती रहेगी। विदाई के अवसर पर प्रखंड क्षेत्र के बेला गांव निवासी व ज्योतिषाचार्य उमेश पाठक तथा भटिया गांव निवासी व प्रकांड विद्वान आचार्य मुकेश पांडे के द्वारा मंत्रोचरण किया गया एवं आशीर्वाद दिया गया। इस अवसर पर रघुनाथपुर हाई स्कूल के सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक रामचरित्र सिंह, एम के मिशन आवासीय विद्यालय के निदेशक ध्रुव नारायण कुशवाहा, ईशी नर्सिंग होम भलुवहिंया के निदेशक विभाष कुमार ओझा, विद्यालय के उप प्रधानाध्यापक संजू कुशवाहा, इंचार्ज प्रकाश चंद्र, उप इंचार्ज शैलेंद्र कुमार सिंह, शिक्षक ओम प्रकाश साह, अवध किशोर शर्मा, कृष्ण चंद्र विश्व केतु सिंह, सुदीप कुमार सिंह, अवनीश कुमार चौबे, शिक्षिका चंदा गुप्ता, दीपा वर्मा, मनीषा कुमारी, संजू कुमारी, रीना गुप्ता तथा गार्ड समीर पटेल सहित विद्यालय के सभी बच्चे एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।