बने रहेगें रक्सौल नगर परिषद् के कार्यपालक पदाधिकारी संतोष कुमार सिंह

डी एन कुशवाहा
रक्सौल पूर्वी चंपारण- चंद ही दिनों में रक्सौलवासियों के दिलों में राज करने वाले व रक्सौल शहर को अतिक्रमण मुक्त करने के बाद स्वच्छ और सुंदर रक्सौल बनाने का उद्देश्य लिए हुए नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी संतोष कुमार सिंह को बदल कर आदापुर के अंचलाधिकारी संजय कुमार झा को रक्सौल नगर परिषद् का कार्यपालक पदाधिकारी बनाए जाने पर रक्सौल वासियों में काफी जनाक्रोश देखा जा रहा था। जिसको लेकर चौक चौराहे पर मसाल जुलूस निकाला गया। इन्ही सब खबरों को देखते हुए जिलाधिकारी ने रविवार को फिर से उनके जगह पर संतोष कुमार सिंह को रक्सौल नगर परिषद का कार्यपालक पदाधिकारी बना दिया गया। जिससे रक्सौल नगरवासियों में खुशी का माहौल है। इसके लिए जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक को रक्सौल नगरवासी बहुत- बहुत धन्यवाद दे रहे हैं।