एमएलसी प्रत्याशी बबलू देव को सफल बनाने हेतु राजद कार्यकर्ताओं की हुई बैठक

डी एन कुशवाहा
मोतिहारी पूर्वी चंपारण- राष्ट्रीय जनता दल के पंचायती राज प्रकोष्ठ के जिला कार्यकर्ता सम्मेलन आसी होटल दुर्गा चौक बरियारपुर मोतिहारी में हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद विद्यार्थी जी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में जिलाध्यक्ष सुरेश प्रसाद यादव, राष्ट्रीय जनता दल पूर्वी चंपारण के एमएलसी प्रत्याशी बबलू देव के साथ जिले से लेकर पंचायत तक के गणमान्य नेता मौजूद थे। इस बाबत केसरिया विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी एवं राजद पूर्वी चंपारण के प्रधान महासचिव संतोष कुशवाहा ने उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए बबल देव जी को एमएलसी के पद पर विजयी बनाने का आह्वान किया।