एमएलसी चुनाव को लेकर सुगौली में राजद कार्यकर्ताओं ने की बैठक

डी एन कुशवाहा
सुगौली पूर्वी चंपारण- प्रखंड राजद कार्यालय में कार्यकर्ताओं व नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों की एमएलसी चुनाव को लेकर बैठक हुई। बैठक में इसमें एमएलसी चुनाव को लेकर रणनीति बनाई गई। एमएलसी चुनाव में राजद के प्रत्याशी राजेश कुमार रौशन उर्फ बबलू देव के समर्थन में सभी राजद नेता व कार्यकर्ताओं ने एकजुटता दिखाने के साथ प्रचार प्रसार व जन सपंर्क शुरू करने का निर्णय लिया। वही अकलियत राजद प्रदेश उपाध्यक्ष रेयाजुल हक़ मुन्ना ने नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों से बबलू देव के पक्ष में वोट के लिए अपील की। इस बाबत राजद जिलाध्यक्ष सुरेश यादव ने दूरभाष पर बताया कि पार्टी के कुछ कार्यकर्ता एमएलसी चुनाव में पार्टी के अहित में लगे हुए हैं जिनको चिन्हित कर प्रदेश कार्यालय को सूचित किया जाएगा। मौके पर प्रखंड अध्यक्ष अरविंद यादव,अफरोज आलम,दिवाकर मिश्र,वार्ड कैलाश पासवान,वकील अंसारी,अजय यादव,मकबूल अंसारी,दीपक कुमार मिश्रा समेत कई अन्य मौजूद रहे।