सारण में 2 दिनों में 4 लोगों की संदिग्ध मौत, परिजनों ने कहा- ‘ठंड ने नहीं.. जहरीली शराब ने ले ली जान’

राजीव रंजन की रिपोर्ट
सारण से लगातार संदिग्ध मौत की खबरें सामने आ रही है. सोमवार को मकेर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में जहरीली शराब से दो लोगों की मौत की खबर सामने आई थी. वहीं मंगलवार को सुधानपुर गांव में दो लोगों की मौत हो गई है. परिजनों का कहना है कि, जहरीली शराब के कारण ही लोगों की मौत हुई है.मंगलवार को सुधानपुर गांव में लोगों की मौत से प्रशासन में खलबली मच गई है. सोमवार को दो लोगों की मौत का कारण प्रशासन ने ठंड को बताया था. लेकिन मंगलवार को दो और व्यक्तियों की मौत पर जवाब देना मुश्किल हो रहा है. वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि, मृतकों की कुल संख्या लगभग 8 के आसपास है लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. फिलहाल अभी दो व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हो पाई है और उनके परिजन शराब पीने से मौत की बात कह रहे हैं. कहा जा रहा है कि मृतकों की संख्या अभी और बढ़ सकती है. आसपास के कई गांव में शराब पीने से लोगों की तबीयत खराब हो गई है.